Type Here to Get Search Results !

कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में बैठक के दौरान लू प्रकोप से निपटने से दिए गए निर्देश।

विवेक कुमार यादव

कन्नौज।मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी एवं अपर जिलाधिकारी (विo/राo) आशीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूपसे कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में लू -प्रकोप (हीट वेब) प्रबंधन के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान कहा है कि आगामी दिनों में लू -प्रकोप काफ़ी बढ़ता हुआ नजर आने वाला हैं । अग्निशमन विभाग बढते तापमान के दृष्टिगत अग्निकांड की संभावित घटनाओं के दृष्टिगत समुचित उपाय किये जाने तथा अग्निकांड की संभावना के दृष्टिगत संभावित स्थानों का चिन्हीकरण एवं अग्निशमन उपकरणों को चालू हालत में रखा जाना सुनिश्चित करेगा। इसी के साथ उन्होंने समस्त तहसीलदार को निर्देश दिए कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के फोन नंबर स्वयं रखें तथा लेखपालों को उपलब्ध कराएं ताकि अग्निकांड जैसी अप्रिय घटनाओं पर काबू पाने के लिए समय से सूचित किया जा सकें l कहा कि पुलिस विभाग अग्निकांड की घटनाओं के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा कड़ी धूप में लोगों को एकत्रित कर सभा न किये जाने तथा कड़ी धूप में सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। परिवहन विभाग बस स्टैण्डो टर्मिनलों पर छाया एवं पेयजल की व्यवस्था करेगा। नगर पालिका एवं नगर पंचायत प्रमुख स्थानों पर प्याऊ लगाने की व्यवस्था करेगा । कहा कि प्याऊ वाले स्थानों पर नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। आशीष ने कहा कि कार्यस्थलों / निर्माण स्थलों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए । 




उन्होंने कहा कि पंचायतीराज / ग्राम्य विकास विभाग मनरेगा कामगारों की कार्य अवधि में परिवर्तन तथा कार्यस्थल पर छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित करेगा l वन विभाग लोक स्थानों पर हरियाली सुनिश्चित करने के साथ ही  वन अस्ति से बचाव हेतु निरन्तर पर्यवेक्षण, वन क्षेत्रों में पशु-पक्षियों हेतु पेयजल आपूर्ति हेतु तालाब / झीलों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। 

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जनपद के नागरिकों को लू से बचाव हेतु अतिरिक्त स्टॉफ को प्रशिक्षित कर जागरूकता के कार्यक्रम चलाये जाये तथा अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओ०आर०एस० के पर्याप्त स्टॉक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। श्रम विभाग औद्योगिक एवं अन्य श्रमिकों के लिए गर्मी संबंधित बीमारियों हेतु जागरुकता कैम्प का आयोजन करेगा या कार्यों हेतु कार्य घण्टों में परिवर्तन किए जाने हेतु नियोक्ता को निर्देशित करेगा। इसी प्रकार पशुधन विभाग पशुओं की सुरक्षा हेतु एक्शन प्लान तैयार कर उसका प्रभावी पशुपालक कृषको को हीट-वेब की स्थिति में पशुओं की सुरक्षा हेतु जागरुक करने हेतु ग्राम स्तर पर क्षेत्रीय स्टॉफ एवं गौपालको को निर्देशित करेगा। गो आश्रय स्थलो / समुचित वेटनरी मेडिसिन एवं पीने हेतु पेय जल की समुचित व्यवस्था की कार्यवाही करेगा। शिक्षा विभाग समस्त शैक्षिक संस्थानों में छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की समयावधि में परिवर्तन, गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये यह सुनिश्चित किया जाये कि धूप में विद्यार्थियों द्वारा आउटडोर शारीरिक क्रियाकलापों को न किया जाये।बैठक में उपायुक्त मनरेगा,जिला पूर्ति अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies