Type Here to Get Search Results !

जमीन विवाद को लेकर तिलहर विधायिका के भाइयो के बीच संघर्ष, मुकदमा दर्ज ,विधायिका के दबाव के चलते पुलिस-प्रशासन मौन ।


बरेली / शाहजहांपुर । जमीन विवाद को लेकर तिलहर विधायिका सलोना कुशवाहा के भाइयो के बीच लम्बे अरसे से मुक़दमे बाजी  चल रही है विधायिका के दबाव के चलते दोनों छोटे भाइयो ने बड़े भाई के हिस्से की जमीन भी जोत ली दोनों छोटे भाइयो ने अपने पंद्रह बीस साथयो के साथ मिलकर बड़े भाई और भाभी को घेर कर लात-घूसो व लाठी डंडो से बुरी तरह पीट दिया तथा इन लोगो के मोबाइल, रिवाल्वर तथा भाभी के गले की चेन छीन कर ग्रामवासियो को आता देख कर भाग गए उक्त प्रकरण की रिपोर्ट थाना निगोही में दर्ज करा दी गयी है।




विधायिका के भाई रामेन्द्र सिंह उर्फ़ लल्ला सिंह ने बताया कि मेरे परिवार में तीन भाई और दो बहने है सबसे बड़ी बहन सलोना कुशवाहा तिलहर से विधायक है और दो छोटे भाई और बहन है पिता स्व. रीतराम का देहांत बीमारी के चलते 19/04/2023 को हो गया था भाइयो में राघवेंद्र सिंह उर्फ़ मुन्ना तथा राजेंद्र सिंह उर्फ़ रवि के साथ संपत्ति बटवारे को लेकर विवाद चल रहा है मुकददमे न्यायलय में विचाराधीन है।












रामेन्द्र सिंह उर्फ़ लल्ला सिंह ने बताया कि भाई राघवेंद्र सिंह उर्फ़ मुन्ना तथा राजेंद्र सिंह उर्फ़ रवि ने मेरे हिस्से की जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए अपने पंद्रह-बीस साथयो के साथ खेत व घर पर आये जिनमे से कुछ लोगो को मै पहचानता हूँ जिसमे सरोज यादव, अमित कुशवाहा, शान्तू मौर्या, मोहित मौर्या इत्यादि लाठी-डंडो व नाजायज असलहो के साथ मौजूद थे तथा राजेंद्र उर्फ़ रवि के पास लाइसेंसी रिवाल्वर मौजूद था।

ये लोग खेत पर पहुंच कर जबरिया खेत जोतने लगे जब इन लोगो को खेत जोतने से मना किया तो जान  से मारने की धमकी देने लगे और बोले कि हमारी बहन विधायक है मेरा कुछ नहीं होगा इसके बाद रामेन्द्र अपनी पत्नी रंजना को लेकर उक्त प्रकरण की शिकायत करने के लिए थाना निगोही आ रहा था  रास्ते में रूककर उक्त प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को फोन से  देने लगा तभी दोनों छोटे भाई राघवेंद्र और राजेंद्र अपने साथियो के साथ पीछे से आये और घेर कर लात-घूसो तथा लाठी डंडो से मेरी व मेरी पत्नी की पिटाई करने लगे पिटाई करने के बाद मेरा व मेरी पत्नी का मोबाईल, रिवाल्वर तथा पत्नी के गले की चेन छीन लिया तथा शोर सुनकर खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख कर भाग गए ।

उक्त प्रकरण पर अपनी जान माल का खतरा जताते हुए रामेन्द्र ने बताया कि उक्त घटना की रिपोर्ट थाना निगोही में दर्ज करा दी गयी है विधायिका बहन के दबाव के चलते अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है इस प्रकरण के चलते कोई अप्रिय घटना घट सकती है ।




रामेन्द्र सिंह की पत्नी रंजना कुशवाहा ने बताया कि उक्त प्रकरण के बाद अपनी जान कि रक्षा के लिए घर छोड़ कर दर-दर भटकने को मजबूर हूँ अगर प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की तो आत्महत्या के आलावा कोई चारा नहीं बचेगा ।

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies