Type Here to Get Search Results !

चिलचिलाती धूप में कांजीनवरम साड़ी पहनकर हेमा मालिनी ने खेत में काटी फसल

देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर है, 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होगा। सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं।



इसी क्रम नें मथुरा से भाजपा की सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने चुनाव प्रचार के दौरान गांव की महिलाओं के साथ खेत में गेंहू की फसल काटी , जिसकी तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।



कांजीनवरम साड़ी पहनकर हेमा मालिनी ने खेत में काटी फसल 

चिलचिलाती धूप में कांजीनवरम साड़ी पहनकर हेमा को यूं फसल काटते हुए देखकर हर कोई हैरान ही रह गया क्योंकि ये रील लाइफ नहीं बल्कि रीयल लाइफ है। खेत में काम करने के दौरान हेमा मालिनी ने वहां काम कर रहीं महिलाओं से बातचीत भी की और उनसे उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। आपको बता दें कि हेमा पिछले दस सालों से मथुरा से सांसद हैं और वो अक्सर यहां पर स्थानीय लोगों से मिलती रहती हैं।

साल 2019 में भी चुनाव प्रचार के दौरान हेमा ने किया था खेत में काम 

वो यहां से तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। मालूम हो कि हेमा ने साल 2019 में भी चुनाव प्रचार के दौरान खेतों में काम कर रहीं महिलाओं के साथ फसल काटी थी, उस वक्त भी उनकी वो तस्वीर काफी चर्चा में थी, जिसके लिए विरोधी दलों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था और कहा था कि चुनाव जीतने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं।

मुझे खेतों में काम करने में मजा आता है: 

हेमा मालिनी जिस पर हेमा ने ऐसा करारा जवाब दिया था, जिससे लोगों की बोलती बंद हो गई थी। उन्होंने कहा था कि 'उन्हें खेत-खलियान बहुत पसंद हैं, वो मुंबई में रहती हैं, वहां पर इस तरह से खेत देखने को नहीं मिलते हैं। 
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है:

हेमा मालिनी उन्होंने फिल्मों में कई बार खेतों में फसल काटी है लेकिन असल जिंदगी में उन्हें ऐसा करने का मौका कभी नहीं मिला इसलिए जब उन्होंने मथुरा में लोगों के साथ खेत में काम करने का मौका मिला और उन्होंने कर लिया तो कौन सा अपराध हो गया, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो इसे ही मुद्दा बना रहे हैं।' 

भाजपा ने हेमा मालिनी को क्यों दिया तीसरी बार टिकट? 

मालूम हो कि 75 वर्ष की हेमा मालिनी को भाजपा ने तीसरी बार मथुरा से टिकट दिया है, उम्र के कारण हेमा के टिकट पर संशय पर था लेकिन पीएम मोदी तक सीधे हेमा की मजबूत पकड़ और उनकी साफ-सुथरी छवि की वजह से भाजपा ने उन पर तीसरी बार भी भरोसा किया है।

हेमा के पति एक्टर धर्मेंद्र जाट समुदाय से हैं 

यही नहीं मथुरा में जाट समुदायों को आकर्षित करने के लिए भाजपा ने हेमा पर विश्वास किया है। दरअसल हेमा के पति एक्टर धर्मेंद्र जाट समुदाय से हैं और खुद हेमा ब्राह्मण परिवार से हैं, ऐसे में बीजेपी की ओर से हेमामालिनी ही मथुरा से सशक्त दावेदार थीं। 

क्या पूरी हो पाएगी जीत की हैट्रिक? 

मालूम हो कि हेमा यहां के स्थानीय लोगों के बीच काफी चर्चित हैं, वो खुद कह चुकी थीं कि 'पार्टी अगर उन्हें मथुरा से टिकट नहीं देगी' तो वो कहीं और से चुनाव नहीं लड़ेंगी। फिलहाल तीसरी बार हेमा यहां से चुनावी अखाड़े में हैं, देखते हैं कि वो जीत की हेट्रिक पूरी कर पाती हैं या नहीं।




Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies