विवेक कुमार यादव
कन्नौज। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत माह अप्रैल, 2024 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का दिनांक 13.04.2024 से 29.04. 2024 के मध्य निःशुल्क वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय कार्डधारको को 14 किग्रा० गेहूँ, 14 किग्रा० चावल व 07 किग्रा० बाजरा (कुल 35 किग्रा० खाद्यान्न) प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारको को उनके कार्ड से सम्बद्ध प्रत्येक यूनिट पर 01 किग्रा० गेहूँ, 02 किग्रा० चावल व 02 किग्रा० बाजरा (कुल 05 किग्रा० खाद्यान्न प्रति यूनिट) निःशुल्क प्राप्त होगा।
उन्होने बताया कि उक्त वितरण मे मोबाइल ओ०टी०पी० के माध्यम से वितरण की सुविधा दिनांक 29.04. 2024 को उपलब्ध रहेगी। उपरोक्तानुसार दिनांक 29.04.2024 तक कार्डधारको को पोर्टबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। वितरण को पारदर्शी बनाने हेतु प्रत्येक उचित दर दुकान पर ई-पॉश से लिंक ई-वेईंग स्केल की स्थापना करायी गयी है, जिसके माध्यम से वर्तमान माह में वितरण प्रारम्भ कराया जा रहा है। समस्त उचित दर दुकान पर पर्यवेक्षक / नोडल अधिकारियों की तैनाती भी की गयी है। ई-पॉस मशीनों से वितरण प्रत्येक दिवस प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक किया जायेगा। किसी भी कार्ड धारक को राशन प्राप्त करने में असुविधा होती है तो इसके लिए सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी / पूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क करें।
खाद्यान्न से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान हेतु उपजिलाधिकारी छिबरामऊ 9454416468, उपजिलाधिकारी सदर कन्नौज 9454416467, उपजिलाधिकारी तिर्वा 9454416469, जिला पूर्ति अधिकारी 9918584700, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक तिर्वा 9411053497, पूर्ति निरीक्षक सदर 9889433959, पूर्ति निरीक्षक ब्लॉक छिबरामऊ व सौरिख 7839301822 तथा पूर्ति निरीक्षक ब्लॉक तालग्राम 9451178589 से सम्पर्क करें ।