Type Here to Get Search Results !

साहित्यकारों ने मंगल पांडे को दी श्रद्धांजलि -आर पी अवस्थी

आशीष त्रिवेदी 

लखनऊ । त्रिवेणी नगर तृतीय में वरिष्ठ साहित्यकार/ कवि  गिरिजा शंकर दुबे " गिरिजेश" के आवास पर भारतीय स्वतंत्रता के प्रथम बलिदानी अमर शहीद मंगल पांडे की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 




कार्यक्रम की अध्यक्षता  गिरिजा शंकर दुबे गिरिजेश  द्वारा की गयी,तथा कुशल संचालन एवं संयोजन अखिलेश दुबे द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि  आर० पी० अवस्थी वरिष्ठ अधिवक्ता रहे। विशिष्ट अतिथि तृय  प्रवीण पाण्डेय " आवारा " राम राज भारती एवं विपुल मिश्र रहे।इस अवसर पर उक्त कवियों के अतिरिक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय,अभय किशोर श्रीवास्तव, दशरथ महतो, शैलेश कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान सागर अवस्थी,मेघ सिंह बघेल,पवन दुबे, हैप्पी शुक्ल आदि ने काव्य पाठ किया एवं अपने विचार व्यक्त किए

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies